पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, 50 फीट ऊंचाई से गिरा पैराशूट(Pics)

Wednesday, Feb 28, 2018 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक एडवेंचर इवेंट के दौरान हादसा हो गया। जिले के गांधीसागर में चल रहे दस दिवसीय झील महोत्सव के आखिरी दिन एडवेंचर इवेंट में 50 फीट की ऊंचाई पर पैराशूट सिकुड़ गया। इसमें सवार दोनों लोग तेजी से नीचे गिर गए।

पायलेट राजेश यादव के मुताबिक हादसे के दिन टूरिस्ट की संख्या कुछ ज्यादा थी। शाम को करीब 7 बजे पूर्व सरपंच राजेंद्र जैन की बेटी मानसी (22) पैरा मोटर में उड़ रही थी। जिसे इवेंट कंपनी का राइडर चला रहा था। पैरा मोटर को जब जमीन पर उतारा जा रहा था तभी हवा के रुख के कारण पैरा मोटर में लगा पैराशूट सिमट गया और बेकाबू होकर नीचे गिर गया। हादसे में युवती को पैर और हाथ में कुछ चोटें आई हैं।वहीं पैरामोटर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 

Advertising