CM पर हुए हमले के बाद बक्सर पहुंचे पप्पू यादव, कहा- दोषियों के खिलाफ की जाए कार्रवाई

Sunday, Jan 14, 2018 - 05:57 PM (IST)

बक्सर(संजय उपाध्याय): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव रविवार को बक्सर जिले के नंदन गांव का दौरा करने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गांव वालों से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा उन पर आत्याचार किया गया है। लोगों ने पप्पू यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर गांव की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। वह हमेशा गरीब और पिछड़े लोगों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि वह राज्यपाल से मिलकर इस मामले की उचित जांच करने की मांग करेंगे।

Advertising