पप्पू यादव ने तोड़ी मर्यादा की सीमा, CM नीतीश पर लगाए गंभीर

Tuesday, Dec 20, 2016 - 11:17 PM (IST)

पटनाः जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने तमाम राजनीतिक मर्यादा को ताक पर रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी की है। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने नयन सुख के लिए अपनी सभा में महिलाओं को आगे बैठाते हैं।

शराबबंदी को बताया विफल 
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी कैशलेस की बात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हैं। दूसरी ओर पैसे बंटवाकर जीविका कार्यकर्ताओं को अपनी सभाओं में बुलाते हैं। वे यहीं पर ही नहीं रुके, उन्होंने मुख्यमंत्री पर अपना हमला जारी रखते हुए उनपर चरित्रहनन संबंधी टिप्पणी भी कर दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जीविका, सेविका, ममता,आशा को आगे में बैठा कर नयनसुख, मनसुख लेते हैं। इसलिए हमने इसका नाम हम रख दिया है नैनसुखिया, मनसुखिया। पप्पू यादव ने शराबबंदी योजना को विफल बताते हुए कहा कि बंदी के बाद भी हर गली में शराब बिक रही है। दलालों और पदाधिकारियों के जरिए शराब हर घर में भेजी जा रही है।

Advertising