पर्चा लीक मामला : नीतीश ने IAS अफसरों को दी चेतावनी

Tuesday, Feb 28, 2017 - 08:01 PM (IST)

पटना : बिहार में एसएससी पर्चा लीक मामले में आईएएस सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद आईएएस अफसरों के रुख पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मैं अभी मेमोरेंडम का इंतजार कर रहा हूं। उस पर समीक्षा करने के बाद ऐसा कदम उठाऊंगा जो एक उदाहरण के तौर पर जाना जाएगा। सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार काफी तेजी से विकास कर रहा है लेकिन ये विकास भाजपा के लोगों को नहीं दिख रहा है। नीतीश ने सदन में कहा कि राज्य में हो रहा विकास यहां की जनता देख रही है और रही बात भाजपा की तो उन्हें मैं 2 वर्षों बाद खुद विकास का आईना दिखाऊंगा। नीतीश सदन में बजट पर आयोजित परिचर्चा में शामिल हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी को भाजपा नेताओं ने बिजली के मुद्दे पर गलत जानकारी दी थी, लेकिन सच्चाई ये है कि बिहार के सुदूर इलाकों में भी बिजली पहुंच चुकी है। भाजपा नेता सुशील मोदी के एसएमएस वाले आरोप पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि इस एसएमएस का पैरवी से कोई संबंध नहीं है और यह बीएसएससी पेपर लीक कांड से भी संबंधित नहीं है। मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के संबंध में कहा कि वेतन आयोग बनाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। आयोग की रिपोर्ट आते ही कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतना मिलने लगेगा।

Advertising