साम्बा में  बिजली-पानी के खिलाफ पैंथर्स पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Monday, Jun 14, 2021 - 08:29 PM (IST)

 साम्बा : जिला साम्बा में बिजली-पानी की लगातार हो रही परेशानी को लेकर पैंथर्स पार्टी ने साम्बा में बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करके अपनी भड़ास निकाली । पैंथर्स पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभागों ने अपने सिस्टम में सुधार नहीं किया तो मजबूर होकर उन्हें कड़ा रुख अपनाना पड़ेगा। प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल और पैंथर्स जिला प्रधान राजेश्वर सिंह विक्का ने कहा कि साम्बा टाऊन सहित पूरे जिला में पानी की बूंद-बूंद के लिए लोग तरह रहे हैं, क्योंकि पानी एक बार आता है तो सप्ताह भर आता ही नहीं है। 


      उन्होंने कहा कि आज के इस अधुनिक दौर में पहाड़ी गांवों के लोग तालाबों का पानी पीने को मजबूर हो गए हैं, जबकि यही हालत बिजली विभाग की हो गई है, ट्रांसफार्मर खराब होने पर उसे ठीक ही नहीं किया जाता। पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल ने कहा कि कुछ वर्ष पहले एक स्कीम राजीव गांधी विद्युत योजना और दीन दयाल उपाध्याय योजन की सी.बी.आई. की जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि कितने लोगों को इस स्कीम का लाभ मिल पाया है। उन्होंने कहा कि व उप-राज्यपाल से मांग करते हैं कि इन सभी स्कीमों की जांच हो और जनता का पैसा लूटने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर नरेश शर्मा, अरुण खजूरिया, मनोज शर्मा टोनी, दलेर सिंह, सुभाष चाढक़, वेद राज शर्मा, मंगल सिंह, मदल लाल और सतपाल आदि मौजूद थे।
 

Monika Jamwal

Advertising