पैंथर्स ने फिर उठाया एक देश एक झंडा का मुद्दा

Thursday, Oct 12, 2017 - 03:58 PM (IST)

जम्मू: नैशनल पैंथर्स पार्टी ने एक बार फिर एक राष्ट्र एक झंडा का मुद्दा उठाया है। पार्टी के पूर्व विधायक और प्रधान बलवन्त सिंह मनकोटिया ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक राष्ट्र है तो एक ही झंडा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगो की मांग है कि हमारे यहां भी झंडा एक ही होना चाहिए और हमे अलग झंडे की आवश्यकता नहीं है। विलय दिवस पर पैंथर्स द्वारा शुरू की गई रैली आज उधमपुर पहुंच गई। रैली का नेतृत्व मनकोटिया ने किया। जिले के विभिन्न बाजारों से होते हुए रैली दबर चौक में संपन्न हुई।


लोगों को संबोधित करते हुए मनकोटिया ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार को एक सन्देश देना है कि जम्मू कश्मीर के लोग दो झंडो के साये में नहीं रहना चाहते हैं। उनके लिए तिरंगा ही प्यारा है। पैंथर्स ने घोषणा की है कि वो 26 अक्तूबर को विलय दिवस मनाएगा और भारत संघ में जम्मू कश्मीर के विलय को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा।

 

Advertising