अगर शेख अब्दुल्ला के जन्मदिन पर छुट्टी हो सकती है तो महाराजा हरि सिंह की जयंती पर क्यों नहीं :पैंथर्स

Thursday, Dec 06, 2018 - 05:53 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर रियासत के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के जन्मदिवस पर सूबे में छुट्टी को लेकर पैंथर्स पार्टी ने बड़ा बयान जारी किया है। पार्टी ने मांग की है कि अगर एक सीएम के जन्मदिन पर छुट्टी हो सकती है तो रियासत के महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन पर छुट्टी क्यों नहीं हो सकती। पैंथर्स ने इस मामले पर एक जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया।  पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव सिंह ने कहा कि पूरी रियासत में एनसी के फाउंडर और पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्लाह की 113वीं जयंती मनाई गई तो रियातस के आखिरी महाराजा और समाजसुधारक हरि सिंह की जयंती को लेकर सरकार छुट्टी की घोषणा क्यों नहीं करती।   

हर्षदेव सिंह ने कहा कि सूबे में विधान सभा भंग हो चुकी है लेकिन अभी तक चुनावों की कोई भी प्रिक्रिया को शुरू नहीं किया गया है यह सब केंद्र के इशारे पर हो रहा है अगर पंचायत और नगर निगम के चुनाव हो सकते है तो क्यों नहीं विधान सभा के चुनावों पर पहल की जा रही है लोगो को अपनी चुनी हुई सरकार से महरूम रखा जा रहा है यह सब केंद्र द्वारा हस्तक्षेप कर राज्यपाल द्वारा चुनावों में देरी की जा रही है।
 

Monika Jamwal

Advertising