महिलाअाें की सुरक्षा काे लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम!

Wednesday, May 25, 2016 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः बस में सफर के दौरान अगर अापकाे कोई खतरा महसूस हो तो अब घबराने की आवश्यकता नहीं है। बस में उपलब्ध पैनिक बटन दबाने से अाप तक तुरंत मदद पहुंच जाएगी। इस बटन काे दबाते ही एक एसएमएस वाहन का नम्बर एवं बस की लोकेशन की जानकारी तुरन्त मुख्य प्रबन्धक के पास पहुंच जाएगी। इसी जानकारी के आधार पर यात्री को तुरन्त प्रभाव से आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

महिलाअाें की सुरक्षा के मद्देनजर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने अाज यह एेलान किया है। इन बसों की शुरुआत बुधवार को नई दिल्ली के पंडारा रोड स्थित बीकानेर हाउस से होगी। वहीं, निकट भविष्य में इस परियोजना को महिला सुरक्षा हैल्प लाईन से जोडने की भी योजना है। इसके साथ ही वाहन के भीतर हाई रिज्यूलेशन एवं नाईट विजन युक्त सीसीटीवी वीडियो कैमरे लगाए गए हैं जो वाहन के अंदर की समस्त गतिविधियों को रिकार्ड कर सकेंगे।

Advertising