पांड्या ब्रदर्स ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, जानें क्या हुई बात

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 11:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत के पूर्णकालिक टी20 कप्तान के रूप में नये सफर की शुरूआत से तीन दिन पहले हार्दिक पंड्या ने गृहमंत्री अमित शाह से शनिवार को यहां उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की। बड़ौदा के 27 वर्ष के हरफनमौला हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये भारत का कप्तान बनाया गया है। उनके साथ उनके क्रिकेटर भाई कृणाल भी शाह से मिलने गए थे।
PunjabKesari
हार्दिक ने मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करके लिखा ,‘‘ हमें अपने साथ बहुमूल्य समय बिताने के लिये बुलाने के लिये धन्यवाद माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी। आपसे मुलाकात गर्व की बात है।'' पंड्या की अगुवाई वाली टीम में कुछ नये चेहरे हैं जबकि विराट कोहली और केएल राहुल टीम में नहीं है। यह भी संभव है कि टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखकर रोहित शर्मा को भी फिर इस प्रारूप में नहीं चुना जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News