श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल में दो पुलिसकर्मियों की मौत को लेकर विधानसभा में हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 12:14 PM (IST)

जम्मू: विधानसभा की कार्यवाही आज शोरगुल के साथ शुरू हुई। मंगलवार को श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल में आंतकी हमले में शहीद हुए दो पुलिसकर्मियों की मौत पर विधायकों ने काफी हंगामा किया। नैशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने यह मुद्दा उठाया जिसमें पीडीएफ के विधायक हकीम मोहम्मद यासीन और सीपीआई के तारीगामी भी शामिल हो गए और सरकार से स्टेटमेंट की मांग करने लगे।


प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने सरकार से मांग की कि सदन में यह बताया जाए कि कश्मीर के भययुक्त माहौल में वो पंचायती चुनाव कैसे करवाएगी और वो ऐसे माहौल में यहां श्रीनगर के अतिव्यस्त अस्पताल में दिन दिहाड़े पुलिसकर्मियों को मार दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में एक आतंकी को लेकर जाना भी सुरक्षा कारणों से बहुत बड़ा रिस्क था। हांलाकि इस पर ससंदीय मामलों के मंत्री अब्दुल्ल रहमान वीरी ने सरकार की तरफ से जवाब दिया। वीरी ने प्रदर्शनकारी विधायकों को शांत करने की कोशिश की पर विधायक उनकी बात को सुनने को राजी नहीं हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News