जम्मू कश्मीर में पंचायती चुनावों की घोषणा के बाद शरारती तत्वों ने फूंका पंचायत घर

Monday, Sep 17, 2018 - 02:39 PM (IST)

 श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में शहरी एवं ग्रामीण पंचायतों के चुनावों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद कश्मीर में विरोध देखने को मिला। कुछ शरारती तत्वों ने कश्मीर के त्राल के गांव सीर में एक पंचायत घर को आग के हवाले कर दिया। हांलाकि मौके पर ही आग पर काबू पा लिया गया पर इमारत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 8 अक्तबूर से निकाय चुनाव होंगे जबकि पंचायती चुनाव नरंबर और दिसंबर में होंगे। आपको बता दें कि नैशनल कान्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चुनावों का बहिष्कार कर चुकी हंै। अलगाववादियों और आतंकवादियों ने भी कश्मीर के लोगों को चुनावों से दूर रहने को कहा है। सिर्फ यही नहीं बल्कि आतंकियों ने चुनावों में भाग लेने वालों पर एसिड अटैक की धमकी भी दी है।
 

Monika Jamwal

Advertising