कोर्ट की निगरानी में हो पनामा लीक मामले की जांच: मनीष तिवारी

Saturday, Apr 09, 2016 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पनामा लीक मामले की जांच के लिए गठित सरकार की समिति की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल से कराने की मांग की है। 

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में सवालों के जवाब में कहा कि पनामा लीक मामले में कुछ ऐसे नाम आए हैं जिनके केन्द्रीय मंत्रियों से संबंध हैं। ऐसे में सरकार की समिति से करायी जाने वाली जांच कितनी विश्वसनीय होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि पनामा लीक में शामिल एक नाम ऐसा है जो वित्त मंत्री के करीबी हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस चाहती है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे विशेष जांच दल को सौंपा जाना चाहिए जो उच्चतम न्यायालय की निगरानी में काम करे।   

Advertising