पालघर: शादी समारोह में कीमती सामान चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक शादी समारोह में आठ लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान की चोरी होने की जांच के दौरान पुलिस ने बैग उठाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और मध्य प्रदेश से इसके एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले महीने पालघर के विरार इलाके में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन के परिवार का आठ लाख रुपये नकद और सोने के आभूषणों से भरा बैग चोरी हो गया था।” पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सहित कई सुरागों का विश्लेषण करते हुए व्यापक जांच शुरू की।

अधिकारी ने बताया कि उनके निष्कर्षों से पता चला है कि बैग उठाने वाला गिरोह अक्सर चोरी करने के लिए बच्चों को शामिल करता है। पुलिस को यह भी पता चला कि गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश के राजगढ़ के कड़िया, घुलकेड़ी और हुल्खेड़ी इलाकों के रहने वाले हैं। यहां बोलिंज थाने से एक विशेष टीम राजगढ़ भेजी गई, जहां 11 दिनों तक पुलिस कर्मियों ने रहकर व्यापक जांच की। पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि टीम ने चोरी के सिलसिले में विलासकुमार रामजीलाल सिसोदिया (34), उर्फ सती को गिरफ्तार किया और उसके पास से 7.9 लाख रुपये नकद बरामद किए। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी की तारीख नहीं बताई गई। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News