19 साल की बेटी से बलात्कार कर पिता फरार, 3 साल बाद हरिद्वार से आरोपी बाप गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 05:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने गोद ली हुई बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल बिडलान के रूप में हुई है जो 2021 से फरार था।
उन्होंने बताया कि अनिल पर गोद ली गई अपनी 19 वर्षीय बेटी से सितंबर 2021 में जिले के नालासोपारा में अपने घर पर दुष्कर्म करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने बलात्कार के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल में मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय की अपराध इकाई के अधिकारियों को सूचना मिली कि आरोपी अपनी असल पहचान छिपाकर उत्तराखंड के हरिद्वार के नवोदय नगर में रह रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर अधिकारियों की एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।