पलानीस्वामी ने मोदी-शी के बीच शिखर वार्ता से पहले तैयारियों का जायजा लिया

Wednesday, Oct 02, 2019 - 05:55 PM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को चेन्नई के निकट ममल्लापुरम का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच इस महीने प्रस्तावित दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता की तैयारियों का जायजा लिया। राज्य सरकार के एक बयान में बताया गया है कि उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और कई अन्य लोगों साथ यहां आए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के. षणमुगम और पुलिस प्रमुख जे के त्रिपाठी समेत शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

उन्होंने तटीय शहर के कुछ धरोहर स्थलों का भी दौरा किया जहां मोदी-शी जा सकते हैं। चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर स्थित ममल्लापुरम में 11-13 अक्टूबर को मोदी और शी के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। पहली शिखर वार्ता 2018 में चीन के वुहान शहर में हुई थी। 

shukdev

Advertising