‘जंग का मैदान’ बनी तमिलनाडु विधानसभा- पलानीसामी ने जीता विश्वास मत

Sunday, Feb 19, 2017 - 08:21 AM (IST)

चेन्नई: तमिलनाडु असैंबली में शनिवार को हाईवोल्टेज हंगामे के बीच नए मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी ने विश्वास मत जीत लिया। विश्वास मत प्रस्ताव पर दोपहर 3 बजे के बाद वोटिंग शुरू हुई। पलानीसामी को 122 जबकि पन्नीरसेल्वम को केवल 11 वोट मिले। जीत हासिल करने के बाद पलानीसामी जयललिता की समाधि पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले गुप्त मतदान की मांग को स्पीकर द्वारा खारिज करने पर द्रमुक विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्पीकर पी. धनपाल से धक्का-मुक्की की और उनकी कमीज भी फाड़ दी। इतना ही नहीं, विधायक उनकी कुर्सी पर भी जा बैठे।

भारी हंगामे के बीच कागज फाड़े गए और कुर्सियां फैंकी गईं। मार्शल ने घेरा बनाकर स्पीकर को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद स्पीकर ने द्रमुक के 89 विधायकों को असैंबली से निकाल दिया। द्रमुक विधायकों को बाहर करने के लिए असैंबली कैम्पस में पुलिस बुलानी पड़ी। विपक्ष के गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के सदस्य विरोध के चलते असैंबली से खुद बाहर चले गए। तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर पी. धनपाल और नेता प्रतिपक्ष एम.के. स्टालिन की फटी हुई कमीजें, गिरी-पड़ी कुर्सियां, फाड़े गए कागज और उखाड़े गए माइक इस बात के गवाह थे कि सदन में एक तरह से जंग जैसे हालात बन गए थे।

Advertising