जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद नीचता पर उतरे पाकिस्तानी लोग

Saturday, Aug 10, 2019 - 07:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान के लोग नीचता पर उतर आए हैं। दरअसल. फिनलैंड की राजधानी में शुक्रवार को पाकिस्तान मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी की और उन्हें आंतकवादी बताया है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की तुलना तानाशाह हिटलर से की है। भारत सरकार को इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। 

हाल ही में केंद्र सरकार ने संसद में विधेयक लाकर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लाकर राज्य को दो भागों में बांटने का फैसला किया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का भी निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए कानून को मंजूरी दे दी है।

जम्मू-कश्मीर राज्य आगामी 31 अक्टूबर को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित हो जायेगा। गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर कहा कि राज्य का विभाजन आगामी 31 अक्टूबर से अमल में आयेगा।

Yaspal

Advertising