PM मोदी ने दिया इमरान को जवाब, कहा- आतंक का रास्‍ता छोड़ें, तभी बातचीत संभव

Thursday, Jun 20, 2019 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री एफएम कुरैशी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखते हुए आतंक के माहौल का जिक्र किया है।  उन्होंने लिखा, दोनों के बीच एक अनुकूल वातारण बनाने पर पुनर्विचार करना चाहिए, जो आतंक का रास्ता छोडऩे के बाद ही संभव है। 



पत्र में कहा गया कि पाकिस्तान लगातार भारत से बातचीत की पेशकश कर रहा है, लेकिन भारत का स्टैंड साफ है। भारत का कहना है कि दोनों देशों के बीच संबंध तभी सुधर सकते हैं जब पाकिस्तान आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करके दिखाए।

Anil dev

Advertising