नागरिकता संशोधन बिलः पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी महिला ने अपनी बेटी का नाम रखा 'नागरिकता'

Wednesday, Dec 11, 2019 - 11:14 PM (IST)

नई दिल्ली: नागिरकता संशोधन बिल बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया। इस बिल के पारित होने पर मजनू का टीला में रहने वाली एक पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी महिला ने आज अपनी दो दिन की बेटी का नाम 'नागरिका' रखा। महिला ने कहा, "यह मेरी सबसे बड़ी इच्छा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 संसद में पारित हो। आज संसद में विधेयक पारित किया गया। 


बता दें विधेयक के पक्ष में 117 और विरोध में 92 मत पड़े। राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े, जबकि 105 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया। बिल पर वोटिंग से पहले इसे सेलेक्ट कमिटी को भेजने के लिए भी मतदान हुआ, लेकिन यह प्रस्ताव गिर गया। सेलेक्ट कमिटी में भेजने के पक्ष में महज 99 वोट ही पड़े, जबकि 124 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट दिया। इसके अलावा संशोधन के 14 प्रस्तावों को भी सदन ने बहुमत से नामंजूर कर दिया।

Pardeep

Advertising