कोस्ट गार्ड ने पकड़ी पाकिस्तानी बोट, 9 लोग गिरफ्तार

Sunday, Oct 02, 2016 - 10:16 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय तट रक्षक बल ने आज एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव को कब्जे में लेकर उसमें सवार 9 लोगों को पकड़ लिया। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘भारतीय तट रक्षक बल के जहाज ‘समुद्र पावक’ में सवार तट रक्षक बल के जवानों ने सुबह सवा 10 बजे गुजरात तट के नजदीक एक नाव को पकड़ा है।’’ 

बयान में कहा गया है कि नाव को कब्जे में लकर उसमें सवार चालक दल के 9 लोग को भी पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। तट रक्षक दल के जवान सभी 9 लोगों को लेकर गुजरात के पोरबंदर पहुंच गया है।

जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से आईसीजी के साथ ही देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलट पर हैं। हाइजैक की स्थिति में तत्काल ऐक्शन लेने में मदद के लिए नैशनल सिक्यॉरिटी गार्ड्स ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को कहा है कि वे उन्हें अपने प्लेन मुहैया कराएं ताकि वे मॉक ड्रिल कर सकें। 

Advertising