पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश , बार्डर पर ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हथियार

Friday, May 14, 2021 - 10:10 PM (IST)

साम्बा  (अजय): पाकिस्तान आतंकवादियों की मद्द करता है इस बात का एक फिर से खुलासा हो गया है। पड़ोसी ने सीमा पार से सांबासेक्टर में आतंकियों के लिए हथियार सप्लाई किए हैं। साम्बा के इंटरनेशनल बार्डर के चलैडियां गांव के पास ताराबंदी से 250 मीटर अंदर ड्रोन के माध्यम से फैंके गए हथियारों के जखीरे को बरामद करके बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद हुए हथियारों में एक ए.के. 47 राइफ्ल, एक 9 एम.एम. पिल्टल, पिस्टल मैगजीन 1 और 15 पिस्टल को बरामद किया गया। 


        जानकारी अनुसार बी.एस.एफ. के जवान बार्डर पर गश्त कर रहे थे तो उन्हें एक संदिज्ध पैकेट दिखाई दिया गया, जिसके बाद जब जवानों ने उसकी जांच की तो उसमें से हथियार बरामद किए, जिन्हें ड्रोन के माध्यम से जहां पर उतारा गया था। आपकों बतां दे कि यह वहीं जगह है जहां पर 22 नवम्बर 2020 को एक पाकिस्तान द्वारा खोदी गई टनल बरामद की गई थी, जबकि पांच मई को एक पाकिस्तान घुसपैठिए मार गिराया था। वहीं आई.जी.बी.एस.एफ. एन.एस. जम्वाल ने जवानों की इस उपलिब्धी पर उन्हें मुबारकबाद दी।


 

Monika Jamwal

Advertising