भारतीय विमानों के लिए अभी बंद ही रहेगा पाकिस्‍तानी एयरस्‍पेस

Wednesday, May 29, 2019 - 07:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः  भारत के साथ लगती पाकिस्‍तान की पूर्वी सीमा पर स्‍थित एयरस्‍पेस 14 जून तक बंद रहेगा। पाकिस्‍तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने यह जानकारी दी। इसकी जानकारी नागरिक उड्डयन के अधिकारी ने बुधवार को दिया। इससे पहले 30 मई के बाद इसे खोलने की घोषणा की गई थी।

बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। हालांकि 27 मार्च को पाक ने नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर को छोड़कर बाकी सबके लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया था।

Yaspal

Advertising