हाफिज सईद की रिहाई पर बोले केंद्रीय मंत्री, पाकिस्तान ने लिया गलत फैसला

Thursday, Nov 23, 2017 - 12:39 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड द्वारा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की रिहाई के आदेश पर भारत ने विरोध जताया है। केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि सईद की रिहाई बहुत गलत है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और पूरी दुनिया ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया था लेकिन लगता है कि पाकिस्तान की मिलीभगत है। इसी मिलीभगत से हाफिज सईद रिहा किया गया है। हम आगे भी पाकिस्तान पर दवाब बनाएंगे और इस मामले में हम सारी कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि सईद इस साल जनवरी से नजरबंद था।अमेरिका ने भी सईद को रिहा करने पर पाकिस्तान के कदम की आलोचना की है।अमेरिका के आतंकवाद विरोधी शीर्ष जानकार एवं दक्षिण एशिया मामलों के विशेषज्ञों ने मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को रिहा किए जाने की आलोचना की और कहा कि पाकिस्तान का प्रमुख गैर नाटो सहयोगी का दर्जा ‘रद्द’ करने का वक्त आ गया है।

Advertising