मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के समय पाकिस्‍तान करेगा बड़ा मिसाइल परीक्षण: सूत्र

Friday, Oct 11, 2019 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। खबर है कि इस दौरान पाकिस्‍तान एक बड़ा कदम उठाने वाला है। जी न्यूज में लगी खबर के मुताबिक खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज जब जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलीपुरम में मुलाकात करेंगे, तभी पाकिस्‍तान एक बड़ा मिसाइल टेस्‍ट करने की योजना बना रहा है।

पाकिस्तान यह मिसाइल टेस्‍ट कराची पोर्ट के पास करने वाला है। खबर के मुताबिक इंटेलिजेंस के अनुसार पाकिस्तान इस टेस्ट को सोनमियानी परीक्षण रेंज में करने की योजना बना रहा है, जोकि दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची से 40 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान ने अगस्त में सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल-गजनवी का सफल परीक्षण किया था।

Seema Sharma

Advertising