J&K: पुंछ में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, रूक-रूक हो रही फायरिंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 01:27 PM (IST)

जम्मू: पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के आसपास अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बम दागकर आज संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय बलों ने जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तानी सैन्य बलों ने पिछले 48 घंटों में चौथी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना चौकियों पर छोटे एवं स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार बम दागे।’’

अग्रिम चौकियों पर तैनात भारतीय सेना के बलों ने जवाबी कार्रवाई की और ताजा रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के भीमबर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना की चौकियों पर मंगलवार को मोर्टार गोले दागे थे। पाकिस्तानी बलों ने तीन अप्रैल को भी राजौरी जिले के बालाकोट सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बम दागे थे। इसी दिन पाकिस्तानी बलों ने पुंछ सेक्टर के दिगवार में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर गोले दागे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News