कश्मीर पर राहुल गांधी के यू टर्न से चिढ़ा पाक, बताया 'कन्फ्यूज नेता'

Wednesday, Aug 28, 2019 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर विरोध कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यू टर्न से पाकिस्तान ​चिढ़ गया है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल पर हमला करते हुए उनकी राजनीति को भ्रम का शिकार बताया।

फवाद हुसैन ने राहुल के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी राजनीति की सबसे बड़ी समस्या कंफ्यूजन है। आपका रुख वास्तविकता के करीब होना चाहिए। आपको अपने परनाना मोतीलाल नेहरू की तरह दिखना चााहिए जो कि भारत के धर्मनिरपेक्षता एवं उदारवादी सोच के प्रतीक थे। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक शेर भी लिखा है।

बता दें कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 निरस्त किए जाने के फैसले के बाद राहुल गांधी ने पहली बार मोदी सरकार का समर्थन किया है। कश्मीर मामले को लेकर राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मैं कई मसलों पर मोदी सरकार से असहमत हूं, लेकिन यह स्‍पष्‍ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है। इसमें पाकिस्तान या फिर किसी दूसरे देश को हस्तक्षेप करने की कोई जगह नहीं है।

vasudha

Advertising