पाक ने पुलवामा हमले के आरोप किए खारिज, भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब

Saturday, Feb 16, 2019 - 11:07 AM (IST)

पेशावरः पुलवामा हमले के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को बुलाकर सख्त राजनियक विरोध दर्ज कराया। इससे भड़के पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद में तैनात भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया को तलब किया है।

पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने कहा कि पुलवामा हमले में भारत पाकिस्तान पर आधारहीन आरोप लगा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय में एशिया-पैसिफिक मामलों के विदेश सचिव ने भारतीय अधिकारी को कहा कि उनके देश द्वारा लगाए गए आरोप गलत है। इससे पहले शुक्रवार को भारत ने इस्लामाबाद में स्थित अपने हाई कमिश्नर अजय बिसारिया को दिल्ली बुला लिया था।

पुलवामा हमले के बाद इन घटनाक्रम को दोनों देशों के बीच पैदा हो रहे तनावपूर्ण रिश्तों के रूप में देखा जा रहा था। बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं।

Tanuja

Advertising