पी.ओ.के. ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर होने वाले व्यापार पर लगाई रोक

Tuesday, Jul 25, 2017 - 04:13 PM (IST)

श्रीनगर : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) में अफसरों ने श्रीनगर -मुजफ्फराबाद मार्ग पर नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से व्यापार पर मंगलवार को रोक लगा दी। एक वरिष्ठ भारतीय अफसर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमें नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर अफसरों से एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि श्रीनगर.मुजफ्फराबाद मार्ग पर इस सप्ताह व्यापार बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि व्यापार बंद करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। जम्मू कश्मीर तथा पीओके के व्यापारियों के बीच हर सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार तक व्यापार होता है।


व्यापार पर रोक लगाने का फैसला उस घटना के चार दिन बाद किया गया है, जिसमें पीओके के चकोटी क्षेत्र के एक ड्राइवर मोहम्मद युसूफ  शाह को उसकी गाड़ी से 300 करोड़ रुपए की कीमत की 66.5 किलोग्राम हेराइन और ब्राउन शुगर बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

 

Advertising