युद्ध कोई विकल्प नहीं, पाक को शांति के लिए पहल करनी चाहिए :महबूबा

Friday, Oct 28, 2016 - 08:55 PM (IST)

उधमपुर : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मतभेदों को दूर करने के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है और पाकिस्तान को भारत के साथ शांति कायम करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि यह उसका दायित्व बनता है। भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों की हिमायत करते हुए उन्होंने सीमाओं पर फौरन शांति की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि किसी चीज के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है और आखिरकार हमें एक दूसरे से मेल मिलाप करना होगा और इसके लिए मुझे लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां गए थे लेकिन दुर्भाग्य से उसके बाद पठानकोट हमला हुआ, जम्मू कश्मीर राज्य को दोनों देशों के बीच बैर का दंश झेलना होगा।’’

महबूबा ने एक पुलिस कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थिति यथाशीघ्र बेहतर होनी चाहिए और दोनों देशों को एक सभ्य तरीके से साथ बैठ कर बात करनी चाहिए और इसके लिए मुझे लगता है कि पाकिस्तान को पहल करनी होगी।’’ सीमा पार से गोलाबारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘हम पहली बार इसे नहीं देख रहे हैं क्योंकि हमने अपने देश और पाकिस्तान के बीच कई युद्ध देखे हैं।’’ उन्होंने कहा कि सीमा पर चल रही गोलीबारी को रोकना होगा।

Advertising