कश्मीर पर बदले पाकिस्तान के सुरः कुरैशी बोले-अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला

Sunday, May 09, 2021 - 05:46 PM (IST)

इस्लामाबादः कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का सुर  बदलते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूूद कुरैशी ने कहा है कि  कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला है। एक साक्षात्कार में कुरैशी ने अनुच्छेद 370 को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए कहा उस फैसले को भारत के सुप्रीम में चुनौती दी गई है। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से अनुच्छेद 370 उतना अहम नहीं है। उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान के लिए क्या महत्वपूर्ण है, इस पर उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 35ए। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए 35ए इसलिए अहम है, क्योंकि इसके जरिये भारत कश्मीर की जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश कर सकता है।

उन्‍होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाक‍िस्‍तान को 35A हटाने पर पर आपत्ति है। कुरैशी ने कहा  कि इसे लेकर पाकिस्‍तान की चिंता है। उन्‍होंने कहा कि इस बारे में पाकिस्‍तान पहले भी अपना नजरिया साफ कर चुका है। खास बात यह है कि कुरैशी का यह बयान ऐसे समय आया है जब  वह और प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी अरब की यात्रा पर  हैं। उन्‍होंने यह बयान सऊदी जाने के ठीक पहले दिया है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री के इस बयान के बड़े कूटनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। इसके पूर्व अनुच्‍छेद 370 पर पाक‍िस्‍तान का स्‍टैंड भारत के खिलाफ था।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र समेत तमाम अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर भारत के इस फैसले का विरोध किया था। हालांकि, उस वक्‍त भारत का यह तर्क था कि अनुच्‍छेद 370 उसका आंतरिक मामला है। इसके बावजूद पाकिस्‍तान इस मामले को अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर जोरशोर से उठाता रहा है। अब कुरैशी का यह बयान अनुच्‍छेद 370 के मामले में यू टर्न कहा जा सकता है। पाकिस्तान में ऐसी खबरें हैं कि सऊदी अरब और यूएई कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए पाकिस्‍तान पर दबाव बढ़ा रहा है। अनुच्‍छेद 370 को लेकर पाकिस्‍तान के इस स्‍टैंड को सऊदी का दबाव माना जा रहा है।

Tanuja

Advertising