पाकिस्तान ने ठुकराई भारत की मांग, पायलट अभिनंदन को हवाई मार्ग से भेजने से किया इंकार

Friday, Mar 01, 2019 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को रिहा करने की पाकिस्तान की घोषणा के बाद भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह चाहता है कि पायलट को हवाई मार्ग से वापस भेजा जाए ना कि वाघा सीमा से। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि देर रात पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया कि वह अटारी-वाघा सीमा से ही पायलट को वापस भेजेगा। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान भी विंग कमांडर वर्धमान को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान पाकिस्तान भेजने पर विचार कर रहा था।

वर्धमान अब वाघा सीमा से स्वदेश लौटेंगे जो पाकिस्तान के लाहौर से करीब 25 किलोमीटर दूर है। गौरतलब है कि पायलट को बुधवार को उस समय पकड़ा गया था जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की ओर उतरे थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की थी कि वर्तमान को ‘शांति सद्भाव’ के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।

Seema Sharma

Advertising