यासीन मलिक की सजा पर भड़का पाकिस्तान, कहा- मोदी सरकार को रोके दुनिया

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 03:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  नई दिल्ली में  प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के मुखिया यासीन मलिक को बुधवार को उम्रकैद की सजा  सुनाने के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है।  पूरा पाकिस्तान   मलिक के समर्थन में  आवाज उठा रहा है।  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत पूर्व पीएम इमरान खान ने मलिक के समर्थन में ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी मलिक के समर्थन में ट्वीट किया है।

PunjabKesari

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मलिक के समर्थन में एक ट्वीट में कहा, 'दुनिया को भारत के जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक कैदियों के साथ भारत सरकार के दुर्व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए। प्रमुख कश्मीरी नेता यासीन मलिक को फर्जी आतंकवाद के आरोपों में दोषी ठहराना भारत में मानवाधिकार के हनन की आलोचना करने वाली आवाजों को चुप कराने का निरर्थक प्रयास है।  मोदी सरकार को इसके लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए। '

PunjabKesari

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी यासीन मलिक को लेकर एक ट्वीट किया है। इमरान खान ने अपने ट्वीट में भारत की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मैं कश्मीरी नेता यासीन मलिक के खिलाफ मोदी सरकार की फासीवादी नीति की कड़ी निंदा करता हूं।  इसमें यासीन को अवैध रूप से जेल में रखने से लेकर फर्जी आरोपों में उन्हें सजा देना शामिल है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत अधिकृत कश्मीर में हिंदुत्व फासीवादी मोदी सरकार के राज्य पोषित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। '
  

PunjabKesari
 बता दें कि दिल्ली की NIA कोर्ट ने यासीन मलिक को म्रकैद की सजा के साथ 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है।  कोर्ट ने उसे बीते गुरुवार को टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया था। NIA की मांग थी कि यासीन मलिक को फांसी की सजा दी जाए। यासीन मलिक को लेकर पाकिस्तान के सभी हलकों से आवाजें उठ रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी देशों से अपील कर डाली है कि वो मोदी सरकार के इस कदम का विरोध करें. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी यासीन मलिक को दोषी ठहराए जाने को लेकर भारत की आलोचना की है। 
 
 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News