कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान ने फिर बुलाई NSC की बैठक

Wednesday, Aug 07, 2019 - 02:46 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की तीन दिनों में दूसरी बैठक बुलाई है। भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को सोमवार को निरस्त कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया।

हालांकि, पाकिस्तान ने भारत सरकार के फैसले की निंदा की और उसे खारिज कर दिया तथा भारत के ‘‘गैरकानूनी'' और ‘‘एकतरफा'' फैसले के खिलाफ ‘‘हरसंभव विकल्प'' अपनाने का आह्वान किया। एनएससी सैन्य और असैन्य शीर्ष नेतृत्व का सर्वोच्च फोरम है जहां राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की जाती है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, कश्मीर मामलों के मंत्री के साथ अन्य अहम अधिकारी, तीनों सशस्त्र सेना के प्रमुख और आईएसआई प्रमुख सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल होंगे। खान ने रविवार को क्षेत्र में घटनाक्रमों के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एनएससी की बैठक बुलाई थी।

Tanuja

Advertising