पाकिस्‍तान अब पेन ड्राइव में भरकर सीमापार से भेज रहा है आतंकवाद, सिखा रहा विस्‍फोटक बनाने के तरीके

Monday, Sep 21, 2020 - 10:57 AM (IST)

जम्मू: पाकिस्तान अब कश्मीर में आतंकवाद को हाईटेक स्तर पर ले गया है। सुरक्षाबलों की सख्ती की वजह से घुसपैठ करना आसान नहीं इसलिए उसने अब इस तरफ ही ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इसके लिए पाकिस्तान की तरफ से पेन ड्राइव के जरिए आतंकवादियों तक ट्रेनिंग निर्देश भेजे जा रहे हैं। 


हैरोइन की खेप के साथ पेन ड्राइव को भेजा गया
ऐसा पहला मामला राजौरी जिले में आया है, जिसमें हैरोइन की खेप के साथ पेन ड्राइव को भेजा गया। यह पुलिस के हाथ लगा तो पता चला कि इसमें आई.ई.डी.तैयार करने की पूरी जानकारी वीडियो बनाकर दी गई है। इसके अलावा युवाओं को आतंकवाद की ट्रेङ्क्षनग के बारे में भी बताया गया है। आई.जी.जम्मू मुकेश सिंह ने इसकी पूरी जानकारी दी। वहीं इस वीडियो में आई.ई.डी. बनाने का पूरा तरीका बताया गया है ताकि आई.ई.डी. बनाकर धमाके किए जा सकें। 

Anil dev

Advertising