पाक संसद में कश्मीर को लेकर प्रस्ताव पेश, सुरक्षा परिषद से की ये मांग

Thursday, Apr 12, 2018 - 11:03 AM (IST)

इस्लामाबादः  पाकिस्तान के कश्मीर मामलों के मंत्री बारजीस ताहिर ने नैशनल असैंबली में कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से घाटी में फैक्ट फाइंडिंग मिशन भेजने की मांग की गई है। संसद में पेश इश प्रस्ताव में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का क्रियान्वयन कराने की अपील भी की गई।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार प्रस्ताव में सरकार से कहा गया कि वह जिनेवा स्थित मानवाधिकार परिषद से घाटी में कथित मानवाधिाकार उल्लंघन की जांच के लिए तथ्यान्वेषण मिशन भेजने का आग्रह करे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ मोहम्मद ने कहा कि इस्लामाबाद कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार आयोग और इस्लामिक सहयोग संगठन समेत अंतरराष्ट्रीय मंच पर 'मजबूती से उठा रहा है।'
 

Tanuja

Advertising