पाकिस्तान ने खोला अपना एयरस्पेस, बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद किया था बंद

Tuesday, Jul 16, 2019 - 08:35 AM (IST)

नेशनल डैस्कः पाकिस्तान ने सभी असैन्य विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र सोमवार देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर खोल दिया। बालाकोट एयरस्ट्राइक के 140 दिन बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस खोला है। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है। पाकिस्तान के इस कदम से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिली है।

दरअसल पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र पर रोक के कारण एयर इंडिया की उड़ान को नई दिल्ली से अमेरिका जाने में अब 2-3 घंटे अधिक लगते हैं तो वहींं यूरोप की उड़ानों को करीब दो घंटे अधिक लगते हैं, जिससे एयक इंडिया को काफी वित्तीय नुकसान हुआ। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे।

भारतीय वायुसेना ने आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर 27 फरवरी को हमला किया था जिसके बाद से पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी।

Seema Sharma

Advertising