भारत से दोस्ती के लिए पाकिस्तान को धर्मनिरपेक्ष देश बनना होगा : जनरल रावत

Friday, Nov 30, 2018 - 11:16 PM (IST)

पुणे : थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने कहा कि यदि पाकिस्तान को भारत के साथ मिलकर रहना है तो उसे धर्मनिरपेक्ष देश बनना होगा। रावत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की 135वीं कोर्स के पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के लिए आए थे। इसके बाद रावत बात करते हुए भारत-पाकिस्तान दोस्ती और भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। रावत ने कहा, "पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक देश बना लिया है, अगर उन्हें भारत के साथ मिलकर रहना है तो उन्हें धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के तौर पर विकसित होना होगा।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस कथन में गहरा विरोधाभास है कि 'आप एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो हम दो कदम बढ़ाएंगे'। उनकी तरफ से एक कदम सकारात्मक तरीके से उठाया जाना चाहिए फिर हम देखेंगे कि उसकी जमीनी सच्चाई क्या है। इसके अलावा हमारे देश की नीति पूरी तरह स्पष्ट है कि ‘आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कहना चाहते हैं कि सबसे पहले आतंकवाद पर लगाम लगाइए, क्योंकि भारत पूर्व में दोस्ती के कई कदम उठा चुका है।

 

shukdev

Advertising