पाकिस्तान दक्षेस चुनाव प्रबंधन निकायों की बैठक से रह सकता है दूर

Friday, Jan 24, 2020 - 12:40 AM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा आयोजित दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकायों के मंच की आयोजित होने वाली 10 वीं वार्षिक बैठक में पाकिस्तान के भाग लेने की संभावना नहीं है। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान एफईएमबीओएसए का हिस्सा है लेकिन आयोजन में उसके हिस्सा नहीं लेने के आसार हैं। भारत 2020 के लिए निकाय की अध्यक्षता करेगा।

इस अवसर पर चुनाव आयोग ने ‘संस्थागत दक्षता को मजबूत करने' के विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है। वर्ष 2012 में दक्षेस देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों के तीसरे सम्मेलन में एफईएमबीओएसए की स्थापना हुई थी। एफईएमबीओएसए की अंतिम बैठक सितंबर 2018 में ढाका में हुई थी। भारतीय निर्वाचन आयोग के अलावा सात अन्य सदस्यों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल,पाकिस्तान और श्रीलंका के चुनाव आयोग हैं।


 

shukdev

Advertising