आतंकियों को वित्तपोषण रोकने के लिए पाकिस्तान ने गंभीर उपाय किए: रूस

Monday, Apr 16, 2018 - 11:49 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में रूस के राजदूत निकोलय कुदशेव ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने आतंक के लिए वित्तपोषण रोकने के लिए ‘गंभीर उपाय’ किए हैं और आतंकवाद के गंभीर खतरे से लडऩे के लिए वैश्विक और क्षेत्रीय प्रयासों का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जताई है। उनकी टिप्पणी रूस और पाकिस्तान के पनप रहे संबंधों के बीच आई है।

पिछले साल सितंबर में दोनों देशों ने दो सप्ताह तक चलने वाले सैन्य अभ्यास ‘ डीआरयूजेडबीए 2017’ में हिस्सा लिया था जिसका उद्देश्य आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ावा देना था। हालांकि , कुदशेव ने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि रूस पाकिस्तान के करीब आ रहा है क्योंकि नई दिल्ली के साथ मॉस्को का रिश्ता ‘ अनोखा है और अद्वितीय है। ’

Punjab Kesari

Advertising