फिर भारत को दहलाने की तैयारी में Pak के आतंकी समूह, नौसेना को बना सकते हैं निशाना!

Thursday, Jul 19, 2018 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद भारत में एक बार फिर पठानकोट जैसा हमला करने की तैयारी में है। एक खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी समूह ने आतंकियों को ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है। पश्चिमी राजस्थान से सटी सीमा के पार पाकिस्तान के पंजाब स्थित बहावलपुर और रहमियार खां में जैश-ए-मोहम्मद कैंप में ट्रेनिंग दी जा रही है। ये दोनों आतंकि समूह नौसेना के ठिकानों पर हमले की साजिश रच रहे है। मसूद अजहर ने इसके लिए 20 से 25 आतंकियों को चुना है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में  कई सालों से चल रहे हैं जैश के आंतकी कैंप
सूचना मिलने के बाद से ही नौसेना हाईअलर्ट पर है। खासतौर से पश्चिमी नौसेना ने ठिकानों पर चौकसी बढ़ा दी है। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा का कहना है कि अलर्ट आने के दौरान ही नहीं, वैसै भी नौसेना हमेशा किसी भी तरह के खतरों से निपटने के लिए तैयार रहती है। माना जा रहा है कि आतंकी मसूद अजहर का संगठन आतंकियों को डीप डाइविंग यानी गहराई तक गोता लगाकर पानी के अंदर ही हमला करने और नौसेनिकों की तरह लंबी दूरी तक तैरना सिखा रहा है। जिससे वो 26/11 जैसे हमले को अंजाम दे सके। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जैश के आंतकी कैंप कई सालों से चल रहे हैं। पिछले चार साल से मसूद अजहर ने इन्हें ज्यादा सक्रिय किया है। बता दें कि तीन साल पहले राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस पर हमले के लिए भी जैश ने 10 आतंकी तैयार किए थे।

Anil dev

Advertising