पाकिस्तान ने 154 भारतीय श्रद्धालुओं को वीजा किया जारी, श्री कटासराज मंदिर के कर सकेंगे दर्शन

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 11:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान उच्चायोग ने शुक्रवार को बताया कि उसने अपने देश के पंजाब प्रांत स्थित श्री कटासराज मंदिर में दर्शन करने के लिए भारत के 154 तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं। धार्मिक स्थलों की यात्रा के संबंध में पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल (1974) के तहत, प्रत्येक वर्ष भारत के हजारों तीर्थयात्री विभिन्न धार्मिक उत्सवों में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाते हैं। 

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा, ‘‘उसने चकवाल जिले में स्थित पवित्र श्री कटासराज मंदिर की यात्रा के लिए भारत के 154 तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं। श्रद्धालु 24 फरवरी से दो मार्च तक मंदिर में दर्शन करेंगे।'' भारत में पाकिस्तान के राजदूत साद अहमद वाराइच ने तीर्थयात्रियों को आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण यात्रा की शुभकामनाएं दीं। 

एक बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने पुनः पुष्टि की कि पाकिस्तान सरकार अंतर-धार्मिक सद्भाव और आपसी समझ को बढ़ावा देने की अपनी नीति के अनुसार इस तरह की यात्राओं की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News