पाकिस्तान का नया कारनामा, आतंकियों को शहीद बता जारी किया डाक टिकट

Friday, Sep 21, 2018 - 01:37 PM (IST)

श्रीनगर: पाकिस्तान का आतंकी प्रेम एक बार फिर उजागर हो गया है। नापाक पड़ोसी के डाक विभाग ने आतंकवादियों को शहीद बताया और उनके नाम के डाक टिकट जारी किये हैं। एक तरफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत को पत्र लिखकर आतंकवाद पर बात करने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उसके डाक विभाग की यह हरकत दहशतगर्दों को उकसाने का काम कर रही है। विभाग ने जम्मू कश्मीर में मारे गये आतंकियों की तस्वीरों वाले बीस टिकट जारी किये हैं।


हैरान करने वाली बात यह है कि इन आतंकियों को डाक विभाग ने भारतीय सैनिकों द्वारा पीड़ित करार दिया है। यह डाक टिकट डाक विभाग के मुख्यालय कराची से जारी किये गये हैं। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने ऐसा इसलिए किया है ताकि वो कश्मीर के लोगों को यह बता सके कि कश्मीर की जंग में वह उनके साथ है। बात यहीं पर खत्म नहीं होती है बल्कि डाक टिकटों के नीचे आतंकियों को शहीद और पीड़ित करार देते हुये कैप्शन भी दिया गया है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising