आतंकवाद का संरक्षण कर रहा है पाकिस्तान: राजनाथ सिंह

Sunday, Feb 17, 2019 - 05:28 PM (IST)

भद्रक (ओडिशा): केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के पीछे उसका हाथ होने का आरोप लगाया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए। सिंह ने दावा किया कि पड़ोसी देश ने यह जानने के बाद हमले में सहयोग दिया कि पिछले पांच वर्षों में भारतीय बलों के सफल अभियानों से आतंकवादी हताश हो गए हैं।

सिंह ने उत्तर ओडिशा के इस नगर के बाहरी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,‘आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को यह अहसास हो गया कि पांच वर्षों में आतंकवादियों के खिलाफ हमारे सुरक्षा बलों के सफल अभियानों के चलते आतंकवादियों में हताशा और निराशा बढ़ गई है।’ उन्होंने कहा कि हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी गई है।

सीआरपीएफ का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सिंह ने कहा कि सरकार और रक्षा बलों को सभी राजनीतिक दलों का पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है और वह निश्चित रूप से ‘दुश्मन को एक सबक सिखाएगी।’ 

shukdev

Advertising