इमरान का भारत की ओर शांति का हाथ बढ़ाना पाक की कमजोरी नहींः बाजवा

Monday, Dec 24, 2018 - 10:49 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की शांति पहलों का यह कहते हुए समर्थन किया है कि नई सरकार ने भारत की ओर पूरी ईमानदारी से शांति का हाथ बढ़ाया है लेकिन इसे पाकिस्तान की कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।  

नौसेना अकादमी की पासिंग आउट परेड में बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान एक अमन पसंद मुल्क है और शांति में विश्वास रखता है। उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच शांति के प्रयासों के लिए इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा की। सेना प्रमुख ने कहा कि अमन का फायदा सभी को मिलता है। उन्होंने कहा कि यह समय आपस में लड़ने की बजाय गरीबी, बीमारी और निरक्षरता से लड़ने का है।



उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के 71 साल के इतिहास में सेना आधे से अधिक समय तक सत्ता में रही है। पाकिस्तान की विदेश नीति के मामले में सेना की भूमिका मजबूत होती है। नियंत्रण रेखा पर तनाव के बावजूद हाल ही में दोनों देश भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर गलियारा खोलने पर सहमत हुए थे। इससे भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद जगी है।


 

Tanuja

Advertising