लोकसभा रिजल्ट को लेकर खौफ में पाकिस्तान, पूर्व मंत्री ने कहा-"भाजपा जो कहती है वही करती"
punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 12:29 PM (IST)
इस्लामाबादः भारत में लोकसभा चुनाव परिणामों की गूंज पाकिस्तान में भी सुनाई दे रही है। बेशक एग्जिट पोल में भाजपा की बंपर जीत का अनुमान लगाया है लेकिन पूरे परिणाम आने तक स्थिति असंजस की बनी हुई है। पाकिस्तान में पूर्व विदेश सचिव एजाज चौधरी ने इसपर चर्चा करते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर भाजपा को बहुमत मिलता है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाते हैं तो भारत को पूरी ताकत से हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत मिलने के बाद पीएम मोदी को संविधान संशोधन की ताकत मिल जाएगी। एजाज चौधरी ने जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है।
उनका इशारा भाजपा के घोषणापत्र और बड़े नेताओं के बयान की तरफ है। उन्होंने इस दौरान कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की ऐतिहासिक घटना का उदाहरण दिया। जाज चौधरी ने कहा, 'हमने तो अभी तक यही देखा है कि मोदी अपने चुनावी भाषणों में जो कहते हैं उसे प्रथमिकता से पूरा करके दिखाते हैं। 2019 के चुनाव में उन्होंने कश्मरी से अनुच्धेद 370 हटाने का वादा किया था। सत्ता में आने के तुरंत बाद उन्होंने इसे पूरा कर दिया था। मुझे लगता है कि इस बार उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की होगी।'
उन्होंने दावा किया कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की टीम ने इसकी तैयारी पहले ही शुरू कर दी है। चौधरी ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कोई एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'भारत में अगर हिंदू सबसे अधिक हैं तो हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन उन्हें भारत में रहने वाले मुसलमानों और दूसरे धर्मों के लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए। वहां ऐसा हो रहा है। हिंदू राष्ट्र बनने के बाद मुस्लिमों के लिए और परेशानी खड़ी हो जाएगी।'