पाकिस्तान बना रहा है युवाओं को आतंकी, सोशल मीडिया का ले रहा सहारा

Friday, Nov 17, 2017 - 11:05 AM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर रेंज के आईजी पुलिस मुनीर अहमद खान ने कहा है कि घाटी में युवा आतंकी बनने रहे हैं और इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान सोशल मीडिया पर आतंकवाद को ग्लोरिफाई करके युवाओं को आतंकवाद की तरफ प्रेरित कर रहा है। उन्होंने स्थानीय आतंकियों से अपील की है कि वे आत्मसमर्पण करके वापिस मुख्यधारा में लौट आएं।


मुनीर खन ने कुलगाम के कुंड क्षेत्र में आतंकियों के जिन्दा पकडऩे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि आतंकियों को वापिस मुख्यधारा से जोड़ा जाए। खान ने कहा कि कुछ समय पहले भी दो आतंकियों को जिन्दा पकड़ा गया था। आईजी ने विश्वास दिलाया कि आतंकियों को जिन्दा पकडऩे से बाकी के आतंकी भी आत्मसर्पण करने के लिए प्रेरित होंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के परिवारवालों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि वे अपने बच्चों को समर्पण के लिए प्रभावित कर सकें। सरेंडर करने वाले आतंकियों की सुरक्षा और पुनर्वास के भाी प्रबंध किए जाएंगे।

 

Advertising