13 भारतीय राजनयिकों ने परिवार सहित छोड़ा पाकिस्तान

Saturday, Aug 10, 2019 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर विरोध जताते हुए भारत के साथ राजनयिक संबंधों में कमी लाने का एलान किया था। अब इसी क्रम में पाकिस्तान में काम कर रहे 13 राजनयिकों ने अपने परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़ दिया है।

हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन राजनयिकों ने अस्थाई या फिर स्थाई तौर पर पाकिस्तान छोड़ा है। लेकिन जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग अपने परिवार के साथ भारत लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस आए हैं। वहीं इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भी पाकिस्तान से भारत वापस जाने को कहा था।

prachi upadhyay

Advertising