SCO बैठक के लिए पाकिस्तान के PM इमरान खान को न्योता देगा भारत

Wednesday, Jan 15, 2020 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इसी साल भारत में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की वार्षिक बैठक के लिए भारत निमंत्रण देगा। यह पहला मौका है जब भारत आठ देशों के इस वैश्विक संगठन की मेजबानी करेगा। अगर सब कुछ सही रहा तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत का दौरा कर सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हमेशा से रहा है,लेकिन पांच अगस्त 2019 को भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए हटा दी थी। जिसके बाद दोनों देशों के बीच यह तनाव और बढ़ गया। बड़ा सवाल अब यह है कि क्या इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आमना-सामना होगा या नहीं? हालांकि दोनों देशों के बीच तनाव की स्थितियों को देखते हुए और यह मुश्किल है कि भारत और पाकिस्तान, भारत के ही एक मंच पर साथ-साथ दिखें। भारत का रुख इसपर क्या होगा इस पर अब सभी की नजरें टिकी हैं। 
 

Anil dev

Advertising