पीओके पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं: थरूर

Wednesday, Oct 02, 2019 - 11:29 PM (IST)

इंदौरः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आज कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है। थरूर निजी प्रवास पर इंदौर पहुंचे। विमानतल पर उन्होंने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा समूचा कश्मीर निर्विरोध भारत का अंग है।

उन्होंने भारत के विदेश संबंधों से जुड़े प्रश्न पर कहा विदेश में भारत से जुड़े सभी मामलों पर सभी राजनीतिक दलों के मत एक ही है। केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद थरूर ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा इस मसले में कांग्रेस भारत के हित में काम करेगी।

पूर्व राजनायिक थरूर ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा में पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री इमरान खान के भड़काऊ भाषण से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि इमरान खान ने यूएन में जो कहा ठीक नहीं है। इससे पहले थरूर ने यहां विमानतल पर गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में चरखे से सूत काटा। यहां उनका स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने स्वागत कर अगवानी की। थरूर कल यहां एक निजी कार्यक्रमों में सम्मलित होने के लिए पहुंचे हैं।

 

Pardeep

Advertising