कल सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, PAK ने किया एयरस्पेस खोलने से इंकार

Sunday, Oct 27, 2019 - 08:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सऊदी अरब के दौरे पर रवाना हो रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आई है। पाकिस्तान ने पीएम मोदी के लिए अपना एयरस्पेस खोलने से मना कर दिया है। दरअसल भारत पाकिस्तान से पीएम मोदी के सऊदी अरब की यात्रा के लिए एयरस्पेस खोलने की मांग की थी लेकिन पाकिस्तान ने इससे इंकार कर दिया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि पाकिस्तान ने पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से मना किया है।

 

बता दें कि भारत और सऊदी अरब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार से शुरू हो रही खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा के दौरान तेल और गैस, नवीनीकरण ऊर्जा और नागरिक उड्डयन समेत विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि जिन अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे उनमें भारत-सऊदी अरब कूटनीतिक साझेदारी परिषद की शुरुआत करना, रुपे कार्ड शुरू करने पर समझौता ज्ञापन तथा दोनों देशों की ई-प्रवास प्रणाली के बीच समन्वय लाने पर अलग समझौता शामिल है।

Seema Sharma

Advertising